नेहरू से मोदी की तुलना पर बोले गहलोत, 'कहां राजा भोज, कहां गंगू...'

  • राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है. 
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीएम मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की तुलना करते हुए कहा कि 'कहां राजा भोज, कहां गंगू तेली.'
  • बाल दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम अशोक गहलोत ने कहा 4 महीने सत्ता में आए हुए थे और मंगलयान ऐसे भेज रहे थे जैसे उन्होंने ही जादू से तैयार कर दिया हो. 
  • उन्होंने कहा कि जादूगर तो मैं हूं और ये जादू करने चले थे. गहलोत ने यह भी कह दिया कि आरएसएस के लोग गाय माता की पूंछ पकड़कर वैतरणी पार करना चाहते हैं.
यह भी पढ़ेंहनुमान बेनीवाल और पुलिस के बीच वार्ता सफल, 4 दिन बाद थाने के बाहर धरना समाप्त
  • अशोक गहलोत ने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू 10 सालों तक जेल में रहे और 17 साल प्रधानमंत्री रहे. उनकी वजह से ही आज देश में लोकतंत्र स्थापित हो पाया है.