Get Premium
राफेल फैसले पर राजनाथ सिंह का वार- कांग्रेस ने फैलाया झूठ, मांगे माफी
- राफेल विमान सौदे पर सवाल खड़ी करने वाली पुनर्विचार याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है.
- सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि हमें नहीं लगता कि इस मामले में जांच या एफआईआर की जरूरत है.
- सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद भारतीय जनता पार्टी गदगद है और विपक्ष पर निशाना साध रही है.
- इस फैसले पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा है और कहा है कि कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिए.
- कर्नाटक BJP ने भी ट्वीट कर कहा कि जनता की अदालत में जीत के बाद नरेंद्र मोदी ने अब सुप्रीम कोर्ट में जीत हासिल कर ली है.
यह भी पढ़ें : खट्टर कैबिनेट में शामिल होने के लिए 10 मंत्रियों ने ली शपथ