
किसानों की कर्ज माफी व फसल बीमा की मांग को लेकर कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल उपवास पर
- गुजरात में किसानों की कर्ज माफी और फसल बीमा की मांग को लेकर कांग्रेस के नेता हार्दिक पटेल उपवास पर हैं.
- हार्दिक पटेल के साथ राजकोट के कांग्रेस के विधायक ललीत कथकरा भी उपवास कर रहे हैं. उन्हें भारतीय किसान संघ का भी समर्थन मिला है.
- किसानों की कर्जमाफी और फसल बीमा की मांग को लेकर राजकोट पडघरी तहसील के मौवेया गाव में कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने बुधवार से सत्याग्रह आंदोलन शुरू किया है.
- हार्दिक पटेल ने बताया कि बेमौसम बारिश के कारण किसानों को नुकसान हुआ है. और उनकी खड़ी फसल खराब हो गई.
- उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण किसानों की हालत खराब हो गई है.





























































