Get Premium
सबरीमाला केस की सुनवाई अब 7 जज करेंगे, SC ने कहा- सबको पूजा का अधिकार
- सबरीमाला मामले को सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने बड़ी बेंच के पास भेज दिया है.
- पांच जजों की बेंच ने 3-2 से यह फैसला दिया और अब इस मामले पर सात जजों की बेंच आगे की सुनवाई करेगी.
- जब तक नई बेंच फैसला नहीं कर लेती, 2018 के फैसले को लागू नहीं किया जाएगा.
- अदालत ने कहा कि “धार्मिक मान्यताओं को मानने का हक सभी को है. अनुच्छेद-25 के तहत महिलाओं को धार्मिक मान्यताएं निभाने का अधिकार है."
- CJI के इस महीने रिटायर होने से पहले सुनाए जाने वाले महत्वपूर्ण फैसलों में से यह एक है.