सीयू पर अनुराग के तीखे तेवर: कहा, अपने क्या पराए, सभी ने डाला निर्माण में अड़ंगा
- केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा,क्या अपने और क्या पराए सभी ने मिलकर देहरा में सेंट्रल यूनिवर्सिटी के निर्माण कार्य में अड़ंगा डालने का प्रयास किया।
- उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने देहरा और धर्मशाला में सेंट्रल यूनिवर्सिटी स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और इसके लिए शीघ्र बजट जारी कर दिया जाएगा।
- धर्मशाला में ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के संबंध में अनुराग ने कहा कि उद्यमियों ने प्रदेश में करीब 92 हजार करोड के निवेश के लिए सहमति जताई है।
- BJP District President : अब 50 पार वालों का नंबर, बदलेंगे भाजपा के 35 से ज्यादा जिलाध्यक्ष
- बिक्रम ठाकुर ने इस दौरान संसारपुर टैरेस से हरिद्वार तक चलने वाली एचआरटीसी की बस सेवा को हरी झंडी दी।
- इस मौके पर एसडीएम देहरा धनवीर ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।