Gujarat में MSME online रजिस्ट्रेशन सुविधा पोर्टल लांच, पहले आवेदन को मंजूरी

  • मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने राज्य में एमएसएमई इकाइयों में पारदर्शिता लाने की संकल्पबद्धता के साथ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पोर्टल लांच किया है. 
     
  • राज्य सरकार ने 3 अक्टूबर को एमएसएमई की स्थापना- संचालन के लिए राज्य के नियम-कानूनों की आवश्यक मंजूरियां लेने से 3 वर्ष तक मुक्ति प्रदान करने का फैसला किया है.
     
  • ऐसी अनुमतियां उद्योग शुरु होने के 3 वर्ष में उन्हें लेनी होती है, अब यह मंजूरियां भी अत्यंत तेज और सरलता से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पोर्टल के ज़रिये मिलेंगी. 
     
  • इज ऑफ डूइग बिजनेस की नई पहल को साकार करते हुए पोर्टल में आए प्रथम आवेदन को मंजूरी देकर स्वीकृति प्रमाण पत्र भी ई मेल से जारी कर दिया गया है.
     
  • बता दें, ऑनलाइन डेक्लेरेशन ऑफ इंटेन्ट रजिस्ट्रेशन होने के कुछ ही मिनटों में आवेदन मंजूर होकर स्वीकृति प्रमाण पत्र ई मेल से जारी किया जाता है.

    ALSO READ: Gujarat govt gives nod for CNG port terminal at Bhavnagar 

More videos

See All