महाराष्ट्र के बाद क्या झारखंड में भी बिखर रही है एनडीए?

  • झारखंड एनडीए में बिखराव की खबरें सामने आने लगी हैं.
     
  • झारखंड में नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने अलग चुनाव लड़ने का ऐलान किया. 
     
  • अब रामविलास पासवान की पार्टी लोक जन शक्ति पार्टी भी झारखंड में अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकी है. 

    यह बह पढ़ें: लोहरदगा से भाजपा प्रत्याशी सुखदेव भगत और पांकी से शशिभूषण मेहता ने दाखिल किया नामांकन
     
  • इस ख़बर को सुनकर विपक्ष उत्साहित है क्योकि उनकी नज़र में एनडीए खंड-खंड हो रही है.
     
  • अपोजिशन लीडर्स मानते हैं कि भले ही बीजेपी केंद्र में मजबूत स्थिति में हो, लेकिन राज्यों में इस तरह से पार्टियों का टूटना एनडीए की नींव को कमजोर करेगा.

More videos

See All