महाराष्ट्र के बाद क्या झारखंड में भी बिखर रही है एनडीए?

  • झारखंड एनडीए में बिखराव की खबरें सामने आने लगी हैं.
     
  • झारखंड में नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने अलग चुनाव लड़ने का ऐलान किया. 
     
  • अब रामविलास पासवान की पार्टी लोक जन शक्ति पार्टी भी झारखंड में अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकी है. 

    यह बह पढ़ें: लोहरदगा से भाजपा प्रत्याशी सुखदेव भगत और पांकी से शशिभूषण मेहता ने दाखिल किया नामांकन
     
  • इस ख़बर को सुनकर विपक्ष उत्साहित है क्योकि उनकी नज़र में एनडीए खंड-खंड हो रही है.
     
  • अपोजिशन लीडर्स मानते हैं कि भले ही बीजेपी केंद्र में मजबूत स्थिति में हो, लेकिन राज्यों में इस तरह से पार्टियों का टूटना एनडीए की नींव को कमजोर करेगा.