Molitics Logo

भाजपा मंडल अध्यक्ष बनने को फर्जी अंकसूची तैयार करा रहे नेता

  • आमतौर पर नौकरी के लिए फर्जी अंकसूची तैयार कराने व उपयोग करने के मामले सामने आते रहे हैं।
  • पहली बार किसी राजनीतिक संगठन में पद पाने के लिए लोगों द्वारा फर्जी अंकसूची बनवाए जाने की खबर आ रही है, ताकि उम्मीदवार चुनाव के समय अपनी उम्र को कम साबित कर सकें।
  • मामला भाजपा के संगठनात्क चुनाव से जुड़ा है।
      BJP सांसद ने कांग्रेस के पूर्व विधायक के ख़िलाफ की न्यायिक जांच की मांग, लैटर लीक
  • भाजपा के चुनाव प्रभारी एवं पूर्व विधायक गजराज सिंह सिकरवार का कहना है कि ये सही है कि लोग फर्जी मार्कशीट उन कक्षाओं की बनवा रहे हैं, जो स्थानीय स्तर पर स्कूलों में होती हैं l
  • उसी में दर्ज उम्र के आधार पर ही उम्मीदवारों को मंडल अध्यक्ष बनने के लिए पात्र मानेंगे।