Latest News

श्रीरेणुका जी मेले में बोले सीएम, पच्छाद की जनता ने उपचुनाव में कड़ी परीक्षा ली; यह घोषणा की
By
Jagran
12-Nov-2019

- मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले में आने वाले चारों देव पालकियों का नजराना 11,000 से बढ़ाकर 21000 करने की घोषणा की है।
- मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा उपचुनाव में पच्छाद विधानसभा क्षेत्र की जनता ने कड़ी परीक्षा ली, मगर जनता ने हमें सहयोग किया।
- इस दौरान मंच से मुख्यमंत्री ने कोई बड़ी घोषणा नहीं की।
- उन्होंने कहा वह जब दोबारा आएंगे तो सभी समस्याओं को हल किया जाएगा और अन्य विकास योजनाओं का भी शुभारंभ होगा।
- मुख्यमंत्री ने उपचुनाव में जीत के लिए जनता का धन्यवाद किया।
MOLITICS SURVEY
क्या सरकार को हैदराबाद गैंगरेप केस एनकाउंटर की जांच करानी चाहिए?
हां
नहीं
TOTAL RESPONSES : 21
Caricatures
See more


Raise Your Voice
Raise Your Voice

Suffering From Problem In Your Area ? Now Its Time To Raise Your Voice And Make Everyone Know
Latest News