उदयपुर पहुंचे अर्जुन राम मेघवाल ने महाराष्ट्र में शिवसेना व NCP के गठबंधन को बताया अपवित्र
- अर्जुन राम मेघवाल ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद अब जल्द ही पाक अधिकृत कश्मीर को लेकर हो रही तमाम चर्चाओं पर सरकार का रूख स्पष्ट किया.
- मंत्री मेघवाल ने कहा कि गृहमंत्री खुद लोकसभा और राज्यसभा में बता चुके हैं कि जब महाराजा हरिसिंह ने विलीनीकरण में हस्ताक्षर किए थे, तब POK भारत के पास था.
- मेघवाल ने कहा पाक अधिकृत कश्मीर पर भले ही अभी कब्जा पाकिस्तान के पास हो, लेकिन कागजों में यह हमारे पास है.
- उन्होंने कहा कि कागजों में POK पर हक भारत का ही है.
यह भी पढ़ें
: निकाय चुनाव: BJP ने तैयार की रणनीति, इन 10 दिग्गज नेताओं को उतारा मैदान में- वहीं मंत्री मेघवाल ने मीडिया के पूछे गए सवाल पर महाराष्ट्र में शिवसेना और एनसीपी के गठबंधन को अपवित्र करार दिया.