BJP सांसद ने कांग्रेस के पूर्व विधायक के ख़िलाफ की न्यायिक जांच की मांग, लैटर लीक

  • सतना ज़िले की राजनीति में सांसद के एक पत्र ने उबाल ला दिया है.
  • सतना सांसद गणेश सिंह ने नागौद के पूर्व कांग्रेस विधायक यादवेंद्र सिंह पर सैकड़ों एकड़ वन और राजस्व भूमि पर कब्जे का आरोप लगाया है.
  • सांसद ने इसकी न्यायिक जांच की मांग की है.
       भगवान राम ने जहां काटा वनवास, कमलनाथ सरकार बनाएगी वहां 'श्रीराम वन गमन पथ' कॉरिडोर
  • गणेश सिंह ने प्रदेश के सीसीएफ को ये पत्र लिखा है जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
  • सतना भाजपा सांसद गणेश सिंह ने कांग्रेस के पूर्व विधायक यादवेंद्र सिंह पर परसमनिया के भुमरा गांव में वन और राजस्व भूमि पर कब्जा करने का आरोप लगाया है.