इन 'माननीयों' पर भी चल रहे हैं क्रिमिनल केस, क्या खतरे में है इनकी भी विधायकी?

  • प्रहलाद लोधी की सदस्यता को खतरे में डाला यदि उन्हें आधार माना जाए तो प्रदेश में ऐसे नेताओं की संख्या जानकर आप हैरान रह जाएंगे जिनपर आपराधिक मामले चल रहे हैं.
  • विधानसभा चुनाव  के दौरान विधायकों की ओर से दिए गए हलफनामों के मुताबिक मध्य प्रदेश में 93 ऐसे विधायक हैं जिनके खिलाफ क्रिमिनल केस चल रहे हैं.
           यह भी पढ़ें:  मध्य प्रदेश में संघ और बीजेपी की 'पॉलिसी' अपनाएगी कांग्रेस, AICC ने बनाया है यह प्लान
  • 47 ऐसे विधायक हैं जिन पर गंभीर क्रिमिनल केस दर्ज हैं.
  • इनमें बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों के कई बड़े नेता शामिल हैं. चुनाव से संबंधित डाटा जुटाने वाली संस्था नेशनल इलेक्शन वॉच ने चुनाव के दौरान दिए गए विधायकों के हलफनामे के मुताबिक बताया है.
  • नेता ये दलील देते रहते हैं कि जनता की समस्याओं के लिए लड़ाई लड़ते हुए उन्हें कानूनी केस का सामना करना पड़ता है लेकिन अब जबकि विशेष कोर्ट की ओर से दी गई सजा पर प्रह्लाद लोधी की विधानसभा से सदस्यता जाने पर बात निकली है तो दूर तलक जाएगी.

More videos

See All