Get Premium
सरगुजा में बढ़े प्याज के दाम पर सियासत शुरू, BJP-कांग्रेस ने लगाए ये आरोप
- प्याज पर हमेशा से ही राजनीति होती रही है. प्याज से सरकार भी गिर जाती है.
- छत्तीसगढ़ में प्याज़ ने एक बार फिर से आम लोगों को रूलाना शुरू कर दिया है और यही वजह है कि आम लोगों के आंसू पोछने के बहाने अब सियासत भी तेज हो गई है.
- प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री ने प्याज की कीमत का गुनाहगार केन्द्र सरकार को बताया है तो बीजेपी के नेता प्रदेश सरकार को कोस रहे हैं.
- अम्बिकापुर के खुदरा बाजार में प्याज 80-90 रुपए प्रति किलो की कीमत मे बिक रही है तो वहीं थोक बाजार मे प्याज की कीमत 60-70 रुपए प्रति किलोग्राम है.
वृद्धा पेंशन योजना में 9.64 करोड़ रुपये का घोटाला, मृतकों के नाम पर भी बांट दिए पैसे- नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि प्याज की बढ़ी कीमतों के लिए केन्द्र दोषी है. क्योंकि छत्तीसगढ़ सरकार को केन्द्र द्वारा न ही भंडारण की अनुमति मिल रही है न ही प्याज खरीदने की.