
तमतमाए जीतन राम मांझी ने महागठबंधन को दिया दिसंबर तक का अल्टीमेटम
- बिहार के पूर्व सीएम और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी महागठबंधन से नाराज चल रहे हैं.
- मुकेश सहनी से करीब होने के बाद मांझी ने अब महागठबंधन को अल्टीमेटम देते हुए दिसंबर तक का वक्त दिया है.
- सोमवार को मांझी ने कहा कि मुझे विधानसभा के उपचुनाव में धोखा दिया गया. पहले से बातें तय होने के बाद भी मेरे ऊपर फैसला थोपा गया.
- पूर्व सीएम ने कहा कि अगर हम नाथनगर सीट पर मिलकर उपचुनाव लड़ते तो वहां भी जीत होती.
- पूर्व सीएम मांझी ने स्पष्ट तौर पर कहा कि इस साल दिसंबर तक अगर महागठबंधन में को-ऑर्डिनेशन कमेटी नहीं बनी तो वह भी सोचेंगे और तीसरा फ्रंट बनाने की तैयारी करेंगे.
