तमतमाए जीतन राम मांझी ने महागठबंधन को दिया दिसंबर तक का अल्टीमेटम

  • बिहार के पूर्व सीएम और हिन्‍दुस्‍तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी महागठबंधन से नाराज चल रहे हैं.
  • मुकेश सहनी से करीब होने के बाद मांझी ने अब महागठबंधन को अल्टीमेटम देते हुए दिसंबर तक का वक्त दिया है. 
  • सोमवार को मांझी ने कहा कि मुझे विधानसभा के उपचुनाव में धोखा दिया गया. पहले से बातें तय होने के बाद भी मेरे ऊपर फैसला थोपा गया. 
  • पूर्व सीएम ने कहा कि अगर हम नाथनगर सीट पर मिलकर उपचुनाव लड़ते तो वहां भी जीत होती.
यह भी पढ़ेंनीतीश कुमार ने की मजार पर चादरपोशी, मांगी अमन, चैन और तरक्की की दुआएं
  • पूर्व सीएम मांझी ने स्पष्ट तौर पर कहा कि इस साल दिसंबर तक अगर महागठबंधन में को-ऑर्डिनेशन कमेटी नहीं बनी तो वह भी सोचेंगे और तीसरा फ्रंट बनाने की तैयारी करेंगे. 

More videos

See All