विद्यार्थी परिषद के अधिवेशन में सीएम जयराम ठाकुर ने छात्र संगठन से की यह खास अपील

  • मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सोमवार को ऊना में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राज्य स्तरीय 40वें प्रांत अधिवेशन में पहुंचे।
  • सीएम ने कहा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से बहुत कुछ सीखा और आगे बढ़कर यहां पहुंचा।
  • सीएम ने कहा हमें अब नौजवान को दिशा दिखाने के लिए काम करना है। ड्रग्स का प्रचलन बढ़ गया। कानून बने हैं लेकिन कानून से ही सब हल हो जाए यह संभव नहीं है।
              यह भी पढ़ें:  बस में घटती नजर आईं दूरियां, सिद्धू ने कहा- एह ने साडे सनी भाजी, इमरान बोले- Good to see you
  • पड़ोसी राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ बैठक की, हमने सख्त कानून भी बनाया लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा।
  • साक्षरता और स्वच्छता को लेकर आंदोलन के स्वरूप दिया जो सफल हुए। ऐसे ही विद्यार्थी परिषद आंदोलन के तौर पर ड्रग्स के खिलाफ मुहिम छेड़े।

More videos

See All