पूर्व एमएलसी सुनील चित्तौड़ समेत कई लोगों को मायावती ने दिखाया बाहर का रास्ता

  • उत्तर प्रदेश के आगरा में बीएसपी के पूर्व एमएलसी सुनील चितौड़, पूर्व विधायक कालीचरण सुमन, पूर्व विधायक वीरू सुमन समेत तीन पूर्व जिला अध्यक्षों को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।
     
  • बताया जा रहा है कि पार्टी में अनुशासनहीनता पर कार्यवाही करके हुए यह निर्णय लिया गया है। 
     
  • दरअसल, लोकसभा चुनाव 2019 के बाद यें विधायक पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल पाए गए थे, जिस पर कार्सवाही करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने इन्हें पार्टी से निकालने का फैसला लिया है।
यह भी पढ़ें: योगी का ब्लॉग, 'तुष्टीकरण की राजनीति की वजह से सत्ता के लिए अछूत थी अयोध्या'
  • इससे पहले शनिवार को मेरठ की मेयर सुनीता वर्मा और उनके पति और पूर्व विधायक योगेश वर्मा को बहुजन समाज पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था।
     
  • बता दें कि बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने हिदायत दी थी कि अगर पार्टी के सदस्यों को दूसरे दलों के नजदीकी और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल पाया गया तो उन्हें बाहर कर दिया जाएगा।