
मंगलवार को हो सकता है हरियाणा मंत्रिमंडल का विस्तार, 9 को दिलाई जा सकती है शपथ
- हरियाणा मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने रविवार काे दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की।
- सूत्रों के अनुसार, करीब ढाई घंटे तक चली इस बैठक में शाह ने सीएम द्वारा तय किए गए मंत्रियों के नामों पर मुहर लगा दी है।
- यूं तो मंत्री बनने की दौड़ में 13 नाम शामिल है लेकिन बताया जा रहा है कि पहले विस्तार में 8 या 9 विधायकों को ही मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा।
- बैठक में शाह ने खट्टर को मंत्रिमंडल के विस्तार के दौरान हर वर्ग को ध्यान में रखने की हिदायत दी है।
- संभावना है कि 12 नवंबर को मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।
