
नीतीश कुमार ने की मजार पर चादरपोशी, मांगी अमन, चैन और तरक्की की दुआएं
- बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल (यूनाइटेड) के प्रमुख नीतीश कुमार ने रविवार को फुलवारीशरीफ खानकाह मुजीबिया में उर्स के मौके पर मजार पर चादरपोशी की.
- इस अवसर पर खानकाह-ए-मुजीबिया के प्रबंधक हजरत मौलाना मिनहाजउद्दीन कादरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ दुआ कराई
- सीएम ने बिहार में अमन, चैन एवं तरक्की के लिए दुआएं मांगी.
- नीतीश कुमार ने पैगम्बर-ए-इस्लाम हजरत मुहम्मद साहब के जन्मदिन ईद-ए-मीलाद-उन-नबी के पाक अवसर पर राज्यवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी.
- साथ ही प्रेम, सहिष्णुता, शांति एवं विश्व बंधुत्व के उनके पैगाम से हमें प्रेरणा लेने की अपील की.




























































