
वृद्धा पेंशन योजना में 9.64 करोड़ रुपये का घोटाला, मृतकों के नाम पर भी बांट दिए पैसे
- छत्तीसगढ़ में वृद्धा पेंशन योजना की आड़ में 9.64 करोड़ रुपए की धांधली करने का मामला सामने आया है.
- इस मामले में सूचना का अधिकार कानून के तहत मिली जानकारी से बड़े भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ है.
- सामाज-कल्याण विभाग द्वारा पांच तरह की पेंशन योजना का संचालन किया जाता है, जिसमें वर्ष 2012 से लेकर 2015 तक वितरित पेंशन राशि में मृतकों और अपात्र लोगों को भी योजना का लाभ देने का मामला सामने आया है.
- छानबीन के दौरान घोटाले का खुलासा हुआ.
- छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा है कि घोटाला करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.