बुलबुल से मुकाबले के लिए प्रशासन मुस्तैद, सीएम भी पहुंचीं कंट्रोल रूम

  • सुपर साइक्लोन बुलबुल से मुकाबले के लिए राज्य सरकार ने कमर कस ली है. 
  • मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य सचिवालय नवान्न में स्थित कंट्रोल रूम में शनिवार देर शाम को पहुंचीं और तैयारियों का जायजा लिया.
  • उन्होंने आपदा विभाग के मंत्री जावेद खान के अलावा उच्चधिकारियों के साथ बैठक की. 
  • मुख्यमंत्री ने बताया कि बुलबुल के प्रभाव की आशंका के चलते सात जिलों के 1,46,000 लोगों को सहायता शिविरों में पहुंचाया गया है. 
Also Read: Dilip Ghosh Making a Fool of Himself: TMC
  • उन्होंने बताया कि हालात से निपटने के लिए 238 राहत शिविर खोले गये हैं और 94 बोट तैयार रखी गयी हैं. हर राहत शिविर में चिकित्सक भी मौजूद रहेंगे. 

More videos

See All