Get Premium
लक्ष्मण गिलुवा ने चक्रधरपुर सीट से की चुनाव लड़ने की घोषणा
- झारखंड के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा अपने पारंपरिक सीट चक्रधरपुर से ही विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.
- बीजेपी प्रेदश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने अपने चुनाव लड़ने की घोषणा करते हुए कहा कि वे चक्रधरपुर सीट से ही बीजेपी प्रत्याशी के रूप में खड़े होंगे.
- उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल के कार्यकर्ता होने के नाते चुनाव लड़ने की इच्छा सबको होती है.
- चक्रधरपुर से आजसू (AJSU) की दावेदारी पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आजसू उनके गठबंधन का पुराना साथी है और उसका भी भरपूर सम्मान रखा जाएगा.
- गौरतलब है कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने सिंहभूम लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था.
यह भी पढ़ें: हमारा मकसद जीतना है: तेजस्वी यादव