बिहार विधानसभा के 2020 : समर्पित कार्यकर्ताओं को ही टिकट

  • जदयू ने ऐलान किया है कि बिहार विधानसभा के 2020 के चुनावो में अपने समर्पित कार्यकर्ताओं को ही टिकट मिलेगा. 
  • इसके लिए सभी संगठन प्रभारियों को एक साथ जुटने और पार्टी के लिए काम करने का निर्देश दिया है. 
  • साथ ही 15 नवंबर से पांच दिसंबर, 2019 के बीच बूथ अध्यक्ष और बूथ सचिव बनाने और महीने में 15 से 20 दिन विधानसभा क्षेत्र में देने का प्रभारियों से कहा गया है. 
  • यह निर्देश पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) व राज्यसभा में दल के नेता आरसीपी सिंह ने दिया. 
यह भी पढ़ें आरके सिन्हा ने पूर्व सीएम मांझी को BJP के साथ आने का दिया न्यौता
  • पार्टी के उम्मीदवारों का चुनाव संगठन के जिम्मे होगा. उन्होंने कहा कि सभी बूथों पर अध्यक्ष और सचिव के चयन के लिए एक विशेष ड्राइव चलाई जाएगी.