Shame of the Week

 
सोशल मीडिया का मुख्य काम है - लोगों को एक दूसरे से जोड़ना। लेकिन कई मौकों पर इन प्लेटफॉर्म्स के ज़रिए समाज का सिर शर्म से झुक जाता है। प्रदूषण के मामले में नेताओं के ऊल-जलूल बयान हों या कानून के दो स्तंभों के आपस में भिड़ जाने का वीडियो….इस हफ्ते समाज को शर्मसार करने वाले कई मूमेंट्स को हमने उजागर किया।