Get Premium
गुजरात में केंद्र के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस
- राजस्थान के मंत्री डॉ रघु शर्मा ने केंद्र पर राज्यों के हिस्से की कर राशि नहीं देने का आरोप लगाया है.
- केंद्र सरकार की नीतियां के विरोध में कांग्रेस आगामी आठ से 15 नवंबर तक गुजरात सहित देशभर में सड़कों पर उतरेगी.
- कांग्रेस ने डॉ शर्मा को गुजरात में आंदोलन की कमान सौंपी है.
- उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो वादे किए, छह साल में सत्ता में रहने के बावजूद उन्हें पूरा नहीं कर सके.
गुजरात सरकार ने सीएम और वीआइपी के लिए खरीदा 191 करोड़ का विमान- डॉ शर्मा ने कहा कि केंद्र ने देश में वित्तीय आपातकाल लगा दिया है, जीएसटी के तहत केंद्र कर तो वसूल रहा है लेकिन राज्यों को नहीं लौटा रहा है.