
गहलोत सरकार की पहली वर्षगांठ: उद्योग जगत को कराया जाएगा फीलगुड, बड़ी घोषणाएं होंगी
- अगले महीने 17 दिसंबर को सीएम अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार का एक साल पूरा होने जा रहा है.
- गहलोत सरकार की पहली वर्षगांठ पर इस बार उद्योग-व्यापार जगत के लिए कई बड़ी घोषणाएं करेगी .
- इसके लिए सरकार ने तैयारियां भी कर ली हैं. इन घोषणाओं से उद्योग जगत को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.
- गहलोत सरकार की पहली वर्षगांठ पर प्रदेश के उद्योग जगत को फीलगुड करवाने की तैयारी की जा रही है.
- 17 दिसंबर को प्रदेश की नई निवेश प्रोत्साहन नीति, नई उद्योग नीति लॉन्च की जाएगी. इसके साथ ही उद्योगों के लिए नए सिरे से सिंगल विंडो सिस्टम की भी शुरुआत की जाएगी.




























































