
महागठबंधन में दरार, मांझी बोले- बिहार-झारखंड में अकेले लड़ेंगे चुनाव
- बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ही महागठबंधन में दरार पड़ गई है.
- महागठबंधन के सहयोगी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने एलान किया है कि बिहार और झारखंड विधानसभा का चुनाव पार्टी अपने दम पर अकेले ही लड़ेगी.
- जीतनराम मांझी ने बार-बार कहने के बाद भी महागठबंधन में काे-ऑर्डिनेशन कमेटी का गठन नहीं हो पाने का आरोप लगाया है.
- कमेटी का गठन नहीं होने से सहयोगियों में तालमेल का अभाव है. ऐसी स्थिति में अकेले चुनाव लडऩा ही बेहतर होगा.
- उन्होंने कहा कि बिहार के साथ ही झारखंड विधानसभा चुनाव में भी पार्टी स्वतंत्र रूप से किस्मत आजमाएगी.
