प्रद्धुमन सिंह तोमर के सफाई अभियान पर इमरती का तंज, बोलीं- हम क्यों नाले में उतरें

  •  ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया समर्थक कैबिनेट मंत्री प्रद्धुमन सिंह तोमर के सफाई अभियान पर मध्‍य प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने ही तंज कसा है.
  • उन्‍होंने कहा कि हम क्यों नाले में उतरें, बीजेपी सरकार के वक्त भी हम अधिकारियों से सफाई कराते थे, अब तो हमारी सरकार है.
  • आपको बता दें कि इमरती देवी को भी सिंधिया का समर्थक माना जाता है.
           यह भी पढ़ें: जिला योजना समिति की मीटिंग में BJP सांसद और कमलनाथ के मंत्री के बीच तू तू मैं मैं
  • इमरती देवी ने कि बीजेपी की सरकार और आरएसएस के मुख्यालय वाले राज्य महाराष्ट्र में अंडा परोसा जा रहा है.
  • गौरतलब है कि सिंधिया समर्थक मंत्री प्रद्धुमन सिंह तोमर बीते एक सप्ताह से सफाई अभियान चला रहे हैं और वह नालों में उतरकर सफाई कर रहे हैं.