Get Premium
CBI के स्पेशल डायरेक्टर रहे राकेश अस्थाना निर्दोष नहीं घूसखोर हैं !
- सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टिगेशन (CBI) की साख पर बट्टा लगाने वाली ख़बर है.
- CBI ने हैदराबाद के कारोबारी सतीश सना बाबू का पॉलीग्राफ टेस्ट कराया था.
- सना वही बिजनेसमैन हैं जिनकी शिकायत पर CBI के पूर्व स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना (Rakesh Asthana) के खिलाफ जांच चल रही है.
- सना ने आरोप लगाया था की उन्होंने मीट एक्सपोर्टर मोइन कुरैशी के खिलाफ 2016 के एक मामले में प्रोटेक्शन के लिए अस्थाना को रिश्वत दी थी.
- पॉलीग्राफ टेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, टेस्ट में सना और खरबंदा के CBI से मनमाफिक फैसला पाने को पैसा देने की बात सच साबित हुई है.