Get Premium
हाईकोर्ट के फैसले के बाद क्या शीतकालीन सत्र में शामिल हो पाएंगे प्रह्लाद लोधी?
- पवई से बीजेपी विधायक प्रह्लाद लोधी के मामले में जबलपुर हाईकोर्ट के फैसले के बाद ये सवाल उठ रहा है कि क्या उनकी विधायकी बहाल हो गई है .
- विधानसभा के शीतकालीन सत्र में क्या प्रह्लाद लोधी बतौर विधायक सदन की कार्यवाही में शामिल हो पाएंगे.
- बीजेपी विधायक प्रह्लाद लोधी के मामले में हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद अब विधानसभा सचिवालय को ऑर्डर की अधिकृत कॉपी आने का इंतजार है.
यह भी पढ़ें: एसडीएम से मोबाइल छीनने वाले भांडेर विधायक के पति और समर्थकों पर मुकदमा- विधानसभा स्पीकर कोर्ट के आदेश की अधिकृत कॉपी का परीक्षण स्पीकर की ओर से किया जाएगा.
- एक बात साफ है कि प्रह्लाद लोधी की सदस्यता बहाल तभी मानी जाएगी जब विधानसभा की ओर से इसका नोटिफिकेशन जारी किया जाए.