Get Premium
एसडीएम से मोबाइल छीनने वाले भांडेर विधायक के पति और समर्थकों पर मुकदमा
- एसडीएम जेपी गुप्ता से अभद्रता कर मोबाइल छीनने वाले भांडेर विधायक के पति संतराम सिरोनियां और उनके साथियों पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है।
- एसडीएम के खिलाफ एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करने कर मांग आकाश बाल्मीकि और चंद्रशेखर आदिवासी ने की है।
- दोनों ने एसडीएम पर गाली- गलौज और जातिगत अपमान का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें: बीजेपी की बेचैनी बढ़ाकर नारायण त्रिपाठी बोले-मैं चाहें जिससे मिलूं, मेरी मर्ज़ी- बड़ौनी थाना पुलिस ने संतराम सरोनियां निवासी भांडेर, जीतू दांगी निवासी बढ़ौनी, अजय शुक्ला कुंइन पुरा सहित 4-5 अन्य लोगों पर धारा 353, 189, 294, 34, 504 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
- एसडीएम जेपी गुप्ता की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।