Get Premium
हार्दिक पटेल आ रहे हैं पटना, सीएम नीतीश से होगी मुलाकात; जानें बिहार दौरे का शेड्यूल
- गुजरात के सबसे चर्चित जाट नेता हार्दिक पटेल आगामी 9 नवंबर को पटना आ रहे हैं. फिर एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सासाराम जाएंगे
- वे पटना में वे खुला संवाद कार्यक्रम में भाग लेंगे. पटना दौरे के दौरान हार्दिक पटेल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात भी करेंगे.
- बताया जाता है कि खुला संवाद कार्यक्रम में वे युवा, छात्र-छात्राओं, किसान, मजदूर एवं असंगठित बेरोजगारों से बात करेंगे.
- आगामी 10 नवंबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाने के लिए सुबह 8 बजे सड़क मार्ग से सासाराम के लिए प्रस्थान करेंगे और उसी दिन लौट आएंगे.
ये भी पड़े.
बिहार विधानसभा चुनाव को ले बड़ी खबर, जिलाध्यक्षों को प्रत्याशी नहीं बनाएगी BJP- इसके साथ ही वे 11 नवंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलेंगे. मुलाकात के बाद उसी दिन दोपहर की फ्लाइट से अहमदाबाद के लिए निकल जाएंगे.