Get Premium
धान खरीदी विवाद: कांग्रेस ने केंद्र को दी आर्थिक नाकेबंदी की धमकी, BJP ने किया पलटवार
- छत्तीसगढ़ में धान खरीदी के मामले ने राजनीतिक तूल ले लिया है. धान को लेकर कांग्रेस किसानों के साथ एक बड़ा प्रदर्शन करने की तैयारी में है.
- साथ ही कांग्रेस किसानों को लेकर दिल्ली में भी जाने वाली है जहां केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन का रोडमैप बनाया जा रहा है.
- कांग्रेस राष्ट्रीय स्तर पर महंगाई, आर्थिक मंदी, बेरोजगारी को लेकर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ राष्ट्रव्यापी आंदोलन करने वाली है.
- इस विवाद के बीच कांग्रेस के केंद्र सरकार को खुले तौर पर आर्थिक नाकेबंदी कर देने की धमकी दे दी है. तो दूसरी ओर बीजेपी ने कांग्रेस के इस बयान की निंदा की है.
यह भी पढ़ें: धान खरीदी को लेकर Twitter वार, CM भूपेश बघेल को डॉ. रमन ने दिया ये जवाब- बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस मुद्दे पर से ध्यान भटकाने के लिए ऐसे बयान दे रही है.