बिहार विधानसभा चुनाव को ले बड़ी खबर, जिलाध्यक्षों को प्रत्‍याशी नहीं बनाएगी BJP

  • भारतीय जनता पार्टी ने संगठन से जुड़े हुए नेताओं को सत्ता सुख हासिल करने के बजाए भाजपा के जनाधार विस्तार पर फोकस करने की नसीहत दी है. 
  • पार्टी पदाधिकारियों, चुनाव प्रभारियों और जनप्रतिनिधियों की पटना में हुई बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा संगठन की भावी रीति-नीति से अवगत करा गए हैं. 
  • उन्होंने दो टूक कहा कि जिलाध्यक्षों को विधानसभा चुनाव में पार्टी टिकट नहीं देगी.
  • सूत्रों के अनुसार नड्डा ने कहा कि जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी ऐसे कार्यकर्ता को मिलेगी, जिसके उपर जिले की विधानसभा सीट पर उम्मीदवार को जिताने की जवाबदेही होगी.
ये भी पड़े . अपने ही मंत्री ने फैसले पर उठाया सवाल, सीएम नीतीश ने कहा-उनसे 'ठीक' से बात करूंगा
  • टिकट वितरण में जिलाध्यक्ष अहम भूमिका निभाएंगे. संगठन से जुड़े पदाधिकारियों को सिर्फ और सिर्फ जनाधार विस्तार की चिंता करनी होगी.

More videos

See All