Get Premium
अपने ही मंत्री ने फैसले पर उठाया सवाल, सीएम नीतीश ने कहा-उनसे 'ठीक' से बात करूंगा
- नीतीश कुमार के मंत्री माहेश्वर हजारी ने उनके फैसले पर उठाया सवाल तो नीतीश कुमार ने भी उसका जवाब दिया.
- मंत्री माहेश्वर हजारी ने नीतीश के फैसले पर सवाल उठाते हुए बड़ा आरोप लगाया था, जिसका समर्थन राजद ने किया था.
- हजारी ने कहा था कि किसी बड़े नेता के दबाव में समस्तीपुर मुख्यालय से दूर और मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के रूल के खिलाफ जाकर अस्पताल का निर्माण कराया जा रहा है.
- जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मंत्री के इस बयान की जानकारी मिली तो सीएम ने कहा कि उनसे तो मैं 'ठीक से बात' करूंगा.
Also read
: Govt. vehicles older than 15 years banned in Bihar- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बात का ऐलान समस्तीपुर में सार्वजनिक सभा में किया.