Get Premium
कांग्रेस में फिर बगावत के सुर, सुबोधकांत ने विधानसभा कमेटी को बताया लंगड़ा-लूल्हा कमेटी
- उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए हुई विधानसभा कमेटी की बैठक में सुबोधकांत सहाय ने आते ही विरोधी तेवर दिखा दिए.
- उन्होंने कमेटी को लंगड़ा-लूल्हा कहकर सम्बोधित किया और भड़क गए.
- उनके समर्थन में रामेश्वर उरांव और अन्य कई नेता भी भड़क उठे.
- उम्मीदवारों की सूची में सुबोधकांत सहाय ने महगामा से फुरकान अंसारी का नाम जोडऩे की बात कही, तो लगे हाथ फुरकान अंसारी ने हटिया से सुबोध का नाम प्रस्तावित कर दिया.
- दूसरी ओर, रांची से 12, बोकारो से 12, हटिया से 16, कांके से 18 और धनबाद से 20 लोगों के नाम प्रस्तावित किए गए हैं.
यह भी पढ़ें: बाबूलाल मरांडी का बीजेपी पर हमला, कहा - भाजपा ने दलबदल कानून की धज्जियां उड़ाई, जिसका जवाब जनता चुनाव में देगी