सैन्य शक्ति सम्मेलन: सीएम का एलान, देहरादून में 60 बीघा भूमि में बनेगा सैन्य धाम

  • मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के पांचवें धाम के रूप में सैन्य धाम की बात कही थी.
  • यह सैन्य धाम देहरादून में बनेगा. इसके लिए नगर निगम से 60 बीघा भूमि का भी प्रबंध हो गया है. सैन्य धाम कि लिए बजट की व्यवस्था भी कर दी गई है. 
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे लिए सैनिकों का सम्मान सबसे बढ़कर है. सेना का सम्मान करना, अपने देश का सम्मान करना है.
  • जिस राज्य में सेना का सम्मान नहीं होता, वहां किसी का सम्मान नहीं होता. उन्होंने कहा कि हमेशा शक्ति की ही पूजा होती है.
यह भी पड़े  3.75 करोड़ रुपये काफ़ी नहीं... विधायक निधि बढ़वाकर 5 करोड़ करवाना चाहते हैं उत्तराखंड के विधायक
  • जिस देश की सैन्य शक्ति मजबूत है, दुनिया उसे सम्मान देती है. बलि बकरे की दी जाती है, शेर की नहीं.

More videos

See All