jagran

61802 करोड़ होगा जम्मू कश्मीर का पांच महीने का अंतरिम बजट, संसद के शीतकालीन सत्र में मिलेगी मंजूरी

  • जम्मू कश्मीर में केंद्र सरकार ने अगले पांच महीने के लिए 61802 करोड़ रुपये के अंतरिम बजट को सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दी।
  • विकास परियाजनाओं को जारी रखने व प्रशासनिक कामकाज के लिए यह बजट मौजूदा वित्त वर्ष 2019-20 के शेष पांच माह के लिए होगा।
  • अधिकारिक तौर पर मंजूरी 18 नवंबर को शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र में मिलेगी।
           यह भी पढ़े:जान का खतरा था फिर भी डटे रहे, बंगाल के मजदूरों को इस वजह से पसंद है कश्‍मीर
  • इसके साथ ही वर्ष 2020-21 के लिए केंद्र शासित जम्मू कश्मीर का 1.23 लाख करोड़ का बजट प्रस्ताव भी तैयार किया है।
  • राज्य वित्त विभाग ने संसद में मंजूरी के लिए लंबित पड़े जम्मू कश्मीर के पांच माह के बजट अनुमान  की 50 फीसद निधि के खर्च के लिए संबंधित विभागों को प्राधिकृत कर दिया है।

More videos

See All