
आज नई दिल्ली में होगा हरियाणा के मंत्रालयों का बंटवारा
- विधानसभा चुनाव का नतीजा घोषित होने के 10 दिन बाद भी भाजपा-जेजेपी गठबंधन के मंत्रियों के नामों का ऐलान नहीं हुआ है.
- भाजपा के दो मंत्रियों व मुख्यमंत्री को छोड़कर लगभग सभी दिग्गज चुनाव हार चुके हैं.
- अभी भाजपा सरकार तय नहीं कर पाई है के नए चेहरों में से किसे मंत्री पद दिया जाए, किसे नहीं.
- आज सीएम मनोहर लाल और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात के बाद मंत्रालय का खाका तैयार कर लिया जाएगा.
- चार से छह नवंबर तक विधानसभा का सत्र है, ऐसे में मंत्रियों के नामों की घोषणा भी सत्र के बाद हो सकती है.

