CM नीतीश कुमार के घर छठ की धूम, लालू-राबड़ी आवास पर सन्नाटा
- एक समय था जब राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का छठ व्रत मशहूर हुआ करता था.
- बीते कुछ सालों की तरह इस साल भी छठ के दौरान लालू यादव व राबड़ी देवी के आवास पर सन्नाटा पसरा हुआ है.
- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर लोक आस्था के महापर्व की रौनक दिख रही है. वहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वजन छठ कर रहे हैैं.
- शनिवार को यहां मुख्यमंत्री ने सायंकालीन अर्घ्य देकर भगवान की आराधना की. मुख्यमंत्री पूजा की व्यवस्था की देखरेख खुद कर रहे हैं.
यह भी पढ़े
: बिहार विधानसभा चुनाव : छठपूजा बाद कांग्रेस के बागी नेताओं को मिल सकती है राहत- इस अवसर पर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह व जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर भी मौजूद थे.