जान का खतरा था फिर भी डटे रहे, बंगाल के मजदूरों को इस वजह से पसंद है कश्‍मीर

  • जान का खतरा था फिर भी डटे रहे, बंगाल के मजदूरों को इस वजह से पसंद है कश्‍मीर
  • इसके बाद सीएम ममता बनर्जी ने करीब 130 मजदूरों को वापस बंगाल बुलवा लिया. 
  • सवाल यह है की कश्‍मीर के तनावपूर्ण हालातों के बावजूद बंगाली मजदूरों को कश्‍मीर क्‍यों पसंद है?
  • ऐसा इसलिए क्‍योंकि यहां मजदूरी ज्‍यादा मिलती है और काम का सीजन भी छोटा होता है.
  • एक बंगाली मजदूर की पत्‍नी ने द इंडियन एक्‍सप्रेस से कहा, “कश्‍मीर में हमारे मर्द कम समय में बहुत पैसा कमा सकते हैं. सेब और धान के सीजन में उन्‍हें दिन के 800 रुपये मिल जाते हैं.”