
1 महीने की छूट के बाद आज से सख्ती से लागू हुआ नया ट्रैफिक नियम
- गुजरात में आज (1 नवंबर) से नए ट्रैफिक नियमों को सख्ती से लागू किया जा रहा है,
- गुजरात में ट्रैफिक नियम लागू होने के बाद राज्य सरकार ने एक महीने की छूट दी थी जो 1 नवम्बर को पूरी हो गई.
- ट्रैफिक कानून से बचने के लिए कई लोग इलेक्ट्रिक बाइक्स लेकर सड़क पर निकले जिन्होंने हेलमेट नहीं पहन रखा था और कई लोगों के पास लाइसेंस भी नहीं थे.
- सूरत में ऐसे इलेक्ट्रिक वहां चालकों पर भी कारवाई की जिन्हें लगा था कि इलेक्ट्रिक बाइक इस कानून में नहीं आती क्योंकि इलेक्ट्रिक बाइक 50 CC से ऊपर की है उन पर कारवाई की गई है.
- जिनके पास वाहन चलते वक्त नहीं लाइसेंस था न वाहन के कागजात कुछ लोग ऐसे भी पकडे गए जिन्होंने पहले के चालान भी नहीं भरे थे.

