पी. चिदंबरम को जेल में डाले 70 दिन हो गए, बदले की भावना का यह सबसे बड़ा उदाहरण- गहलोत

  • राजस्थान के मुख्यमंत्री मंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को आईएनएक्स मीडिया केस मामले में तिहाड़ जेल में बंद पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम से मुलाकात की.
     
  • चिदंबरम से तिहाड़ में मिलने के बाद सीएम गहलोत ने कहा कि यह पूरे देश में यह इकलौता उदाहरण है जिसमें आप बिना किसी आरोप के एक बयान के आधार पर किसी को जेल में डाल दो.
     
  •  पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को जेल में डाले 70 दिन हो गए हैं. आप समझ सकते हैं कि देश में लोकतंत्र कहां है?
     
  • चिदंबरम साहब को देश की न्याय व्यवस्था पर पूरा विश्वास है. देश के अंदर बदले की भावना से राजनीति की जा रही है. हमें पूरी उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट एक केस में जमानत दे चुका है.
     
  • पी. चिदंबरम को षड़यंत्र के तहत जेल में डाला गया है क्योंकि वह केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना कर रहे थे. लगातार ट्वीट कर रहे थे, लेख लिख रहे थे.

    यह भी पढ़े: सीएम गहलोत ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया को कहा नया मुल्ला; बोले, इसीलिए जोर से बांग दे रहे