
54 साल का हुआ हरियाणा, पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दी प्रदेशवासियों को बधाई
- हरियाणा 1 नवंबर को 54 साल का हो गया; हरियाणा दिवस के उपलक्ष में पीएम ने ट्वीट कर राज्य वासियों को बधाई दी.
- पीएम के अलावा गवर्नर सत्यदेव नारायण, सीएम मनोहर लाल खट्टर और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भी बधाई दी.
- पीएम ने ट्वीट में लिखा कि शौर्य और कौशल, जवान और किसान, प्राचीन संस्कृति और नव तकनीक की संगम स्थली हरियाणा के निवासियों को राज्य के स्थापना दिवस की बहुत-बहुत बधाई.
- वहीं सीएम ने कहा कि हरियाणा-वासियों की मेहनत के चलते ही हरियाणा ने इतनी तरक्की की है.
- इस मौके पर प्रदेशभर में अलग-अलग जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: सबसे बुजुर्ग विधायक रघुबीर कादियान होंगे प्रोटेम स्पीकर, 2014 में भी मिली थी ये जिम्मेदारी
