दिल्ली से नगर कीर्तन पाकिस्तान पहुंचा, जत्थे की अगुआई कर रहे सरना को अटारी बॉर्डर से लौटाया
- 550वें प्रकाश पर्व के मौके पर नगर कीर्तन भारत में परिक्रमा लगाने के बाद वीरवार को वापस पाकिस्तान पहुंच गया।
- अटारी बॉर्डर पर मुख्य आयोजक दिल्ली के प्रधान परमजीत सिंह सरना को पाक जाने से रोक दिए जाने के बाद विवाद भी खड़ा हो गया।
Also Read:
SAD-BJP reduced Guru’s events to mockery: Capt- इमिग्रेशन विभाग ने सरना को रोके जाने के पीछे 7 साल पुराने धाेखाधड़ी के केस में लुक आउट नाेटिस जारी होने का हवाला दिया है।
- सरना ने इसके लिए शिरोमणि अकाली दल और दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी को जिम्मेदार ठहराया है।