
शपथ के दौरान बिहार विधानसभा में लगे 'अल्लाहू अकबर' के नारे
- बिहार में पांच विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के नतीजों में औवैसी की पार्टी ने भी किशनगंज से चुनाव जीतकर अपना खाता खोला है.
- नवनिर्वाचित विधायकों को गुरूवार को विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी ने शपथ दिलाई.
- शपथग्रहण के दौरान किशनगंज से AIMIM विधायक कमरूल हौदा जैसे ही शपथ लेने आगे बढ़े विधानसभा में अल्लाहू अकबर के नारे लगने शुरू हो गए.
- इसके साथ ही विधानसभा के अंदर एआईएमआईएम के समर्थकों ने ओवैसी जिंदाबाद के भी नारे लगाए.
- शपथ लेने के बाद एआईएमआईएम विधायक ने कहा कि हम हिन्दुस्तानी हैं इसलिए हमें वंदे मातरम कहने में भी कोई गुरेज नहीं है.
