
'चाणक्य के बाद राष्ट्रीय एकता का काम सरदार पटेल ही कर पाए': PM मोदी
- पीएम मोदी ने लौह पुरुष को गुजरात के केवडिया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर श्रद्धांजलि करने के बाद कहा कि आज भी सरदार पटेल के एक-एक शब्द का महत्व है.
- स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से ऊर्जा और शांति मिलती है. ये प्रतिमा एकता की प्रतीक है.
- पीएम मोदी ने कहा कि लगता है सरदार पटेल की प्रतिमा का एक व्यक्तित्व है...सामर्थ्य है...उतनी ही पवित्र है.
- किसानों के लोहे से अलग-2 मिट्टी से इस प्रतिमा का निर्णाण हुआ है. ये प्रतिमा जीवंत है और जीता जागता संदेश है.
- भारत दुनिया की बड़ी आर्थिक ताकतों में जगह बना रहा है.





























































