कश्मीर में आज से होंगे ये सारे बदलाव

  • जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए हटाए जाने के बाद 31 अक्टूबर से जम्मू-कश्मीर की कई चीज़ें इतिहास बन जाएंगी.
     
  • पहले सभी सरकारी प्रतिष्ठानों पर तिरंगे के साथ लाल झंडा लगा रहता था, लेकिन अब वो लाल झंडा नहीं लगेगा सिर्फ भारतीय तिरंगा ही रहेगा.
     
  • नई विभाजन के बाद राज्य में 420 स्थानीय क़ानूनों में से केवल 136 को ही बरकरार रखा गया है.

    यह भी पढ़े: एंजेला मर्केल गुरुवार को आएंगी दिल्ली, भारत और जर्मनी के बीच होंगे 20 समझौते
     
  • पूरे भारत में लागू महिलाओं और बच्चों से संबंधित क़ानून और तीन तलाक़ से जुड़ा क़ानून अपने आप जम्मू-कश्मीर में लागू हो जाएगा.
     
  • अब देश का कोई भी नागरिक जम्मू-कश्मीर में जमीन खरीद सकेगा और अब किसी की दोहरी नागरिकता नहीं रहेगी.

More videos

See All