Get Premium
कश्मीर में आतंकवाद सबसे बड़ी समस्या, पाक करता है फंडिंग
- जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद कश्मीर में वास्तविक स्थिति के बारे में जानने आए 23 यूरोपीय सांसदों ने आतंकवाद को वैश्विक समस्या बताया है.
- यूरोपीय सांसदों ने कहा कि कश्मीर के लोग शांति और विकास चाहते हैं.
- यूरोपीय संसद के सदस्य थेरी मरियानी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मैं करीब 20 बार भारत आ चुका हूं. इससे पहले दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जैसे शहरों में गया था. हमारा मकसद जम्मू-कश्मीर के हालात के बारे में जानकारी हासिल करने का है. कश्मीर में हालात अब लगभग सुलझने को हैं.'
- यह भी पढ़े: बजट से पहले सरकार कर सकती है टैक्स में कटौती
- डेलीगेशन के एक सांसद ने कहा कि आतंकवाद वैश्विक समस्या है, जिससे हम सभी लोग जूझ रहे हैं. इस मुद्दे पर हम सबको भारत का समर्थन करना चाहिए.'
- उन्होंने कहा कि हमने अपने दौरे पर सामाजिक कार्यकर्ताओं से बात की, जिन्होंने घाटी में शांति को लेकर अपना विजन रखा.