नीतीश कुमार के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने पर गिरफ्तार हुए आरजेडी नेता

  • बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर आरजेडी मधुबनी के उपाध्यक्ष सचिन कुमार चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
     
  • सचिन को 25 अक्टूबर को ही गिरफ्तार किया गया था, लेकिन मामला आईटी सेल पटना को ट्रांसफर किए जाने के बाद ही यह मामला खुलकर सामने आया.
     
  • बता दें कि, आरजेडी नेता ने कथित तौर पर एक वीडियो के साथ लिखित संदेश भी पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने नीतीश सरकार के शराबबंदी कानून की ‘विफलता’ और प्रतिबंध के बावजूद ‘आसानी से शराब मिलने’ की आलोचना की.
यह भी पढ़ें: बदरुद्दीन अजमल की नजर में हिंदुस्तान में इस्लाम सिर्फ बच्चा पैदा करने की फैक्ट्री है-गिरिराज सिंह
  • अब इस पोस्ट को सोशल मीडिया ले हटा दिया गया है. लेकिन सूत्रों का कहना है कि सचिन ने काफी अभद्र भाषा का प्रयोग किया था जिस वजह से उन पर कार्यवाही की गई.
     
  • जयनगर के डीएसपी सुमित कुमार ने बताया, ‘‘आरजेडी नेता ने काफी असम्मानीय पोस्ट की थी. इसके चलते उन्हें आईटी एक्ट व आईपीसी की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया.’’

More videos

See All