गिरिराज सिंह के संसदीय क्षेत्र में अपराधी आउट ऑफ कंट्रोल, 72 घंटे के दौरान छह की हत्या
- बीजेपी के फायर ब्रांड नेता, केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह के संसदीय क्षेत्र में अपराधी इन दिनों पूरी तरह से बेलगाम हो गए हैं.
जेडीयू की नई टीम से 'बनेगा संतुलन' और 'सधेगी राजनीति', जानिए जंबो-कार्यकारिणी में किन्हें मिली जगह
- पिछले 72 घंटे के दौरान अपराधियों ने छह लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी.
- ट्रिपल मर्डर की पहली घटना रविवार की है जब पूरा देश जब दिवाली का जश्न मना रहा था और पटाखे जला रहा था उसी वक्त अपराधियों ने बेगूसराय में एक साथ तीन लोगों की लाशें बिछा दीं.
- बेगूसराय के सिंघौल थाना क्षेत्र के मचहा गांव की है. बताया जा रहा है कि मृतक कुणाल सिंह, कंचन देवी एवं उनकी पुत्री सोनम कुमारी उस वक्त घर में मौजूद थे जब अपराधियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी.
- बेगूसराय में हुई अपराध की इन सभी घटनाओं में पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं. भले पुलिस लगातार अपराधियों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है. लगातार हो रहे अपराध की घटनाओं से जिले के लोग काफी सहमे हुए हैं.